Jamshedpur: समाज की प्रगति का संदेश लेकर मनाई गई 49वीं भक्त गुहा निषाद जयंती

Spread the love

जमशेदपुर: केवंट समाज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सीपी समाज बागुनहातु के सभागार में भक्त गुहा निषाद की 49वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पूर्णिमा साहू और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समाज के अध्यक्ष सुरेश निषाद और महामंत्री गिरधारी लाल पारकर ने पंडित दुर्गा जी के साथ गुहा निषाद की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया.

शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास का आह्वान
मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा साहू ने अपने संबोधन में समाज के युवाओं को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि समाज तभी प्रगति करेगा जब युवा पीढ़ी शिक्षित होगी और अपनी क्षमताओं का विकास करेगी. दिनेश कुमार ने भगवान राम और गुहा निषाद की मित्रता की प्रेरणादायक कथा साझा करते हुए सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.

मेधावी बच्चों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया.

प्रसाद वितरण और अतिथियों का सम्मान
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला-पुरुषों ने भक्त गुहा निषाद जयंती के अवसर पर बनाए गए प्रसाद का आनंद लिया. सभी क्षेत्रों के प्रमुख मुखियाओं को इस मौके पर सम्मानित किया गया.

समाज के लिए भवन की आवश्यकता
समाज के अध्यक्ष सुरेश निषाद ने विधायक पूर्णिमा साहू के समक्ष समाज भवन की मांग रखी. उन्होंने कहा कि यह भवन सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करेगा.

आयोजन में मुख्य भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश निषाद, गिरधारी लाल पारकर, विद्या निषाद, गुरु मिलन, रतन निषाद, जमुना निषाद, कौशल्या निषाद, पिंकी निषाद और अन्य समाज सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महेश निषाद ने कार्यक्रम का संचालन किया.

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: खो-खो के विकास में विशेष योगदान के लिए अनन्या लिपि बनीं उपाध्यक्ष 

 


Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

Saraikela: श्रद्धालु कांवरियों का जत्था बाड़ेदा शिव मंदिर की ओर रवाना, श्रीराम सनातन समिति ने लगाया सेवा शिविर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला :  पावन सावन माह के चौथे सोमवार की पूर्व संध्या पर कांवरियों का आस्था भरा जत्था पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित बाड़ेदा शिव मंदिर की ओर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *