जमशेदपुर : साकची शितला मंदिर के पास स्थित जिला पुलिस अस्पताल का नये सिरे से जीर्णोद्धार किया गया है. शुक्रवार को इस अस्पताल का जमशेदपुर के एसएसपी पीयुष पांडेय और सिटी एसपी शिवाशीष ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया . इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. साकची जिला पुलिस अस्पताल अविभाजित बिहार में दूसरा पुलिस अस्पताल था. पहला पुलिस मुख्यालय रांची में था और दूसरा जमशेदपुर के साकची में था. यह पुलिस अस्पताल करीब 70 साल पुराना है. वर्ष 1998 तक अस्पताल में बेड की सुविधा थी, जहां पुलिसकर्मियों का इलाज होता था. लेकिन यह अस्पताल धीरे धीरे कंडम हो गया था. अब नये सिरे से इसे बनाया गया है. अस्पताल का रंग रोगन और मरम्मत किया गया है. इसमें पुलिसवालों का मुफ्त इलाज संभव हो सकेगा. करीब 35 लाख रुपये की लागत से इसको तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक, दो आश्रितों को नियुक्ति