जमशेदपुर: साकची स्थित प्रसिद्ध ज्वेलरी दुकान बीणापानी ज्वेलर्स में आज एक ग्राहक बनकर आए युवक ने चतुराई से करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य का सोने का चैन चोरी कर लिया।
कैसे हुई वारदात
दुकान संचालक राजू बर्मन के अनुसार, युवक ने पहले रुपए दिखाकर भरोसा दिलाया कि वह चैन खरीदने आया है। चैन दिखाने के दौरान उसने “हाथ की सफाई” दिखाते हुए मौका पाकर चैन गायब कर दिया और दुकान से फरार हो गया।
शिकायत और कार्रवाई
घटना की जानकारी राजू बर्मन ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी। इसके बाद विकास सिंह ने तुरंत साकची थाने को इसकी सूचना दी।
बाद में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के अध्यक्ष रंजीत बर्मन भी अपनी समिति के सदस्यों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की लिखित शिकायत सौंपी।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।