
जमशेदपुर: 26 अगस्त की सुबह बारीगोड़ा के देवभूमि टोला निवासी रिनेश श्रीवास्तव का 15 वर्षीय बेटा कुणाल कुमार घर से एक्सरसाइज करने वीएम पार्क गया था। लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर उसका कोई पता नहीं चला।
गुरुवार सुबह टेल्को थीम पार्क स्थित तालाब में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर परिवारजन मौके पर पहुंचे। कपड़ों और गले पर मौजूद तिल से पहचान हुई कि शव कुणाल का ही है। कुणाल कक्षा 10 का छात्र था और एबीएमपी हाई स्कूल (राहड़गोड़ा) में पढ़ता था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार और इलाके में शोक का माहौल है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि कुणाल की हत्या की गई है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ट्रक चालक से सोने की चेन छीनने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई