जमशेदपुर: कपाली ओपी पुलिस ने चाकू की नोक पर घर में घुसकर जेवरात और नकदी की चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान फैयाज तबरेज (उम्र लगभग 19 वर्ष), पिता परवेज आलम, निवासी बंधुगोड़ा के रूप में हुई है।
घटना बीते दिनों सरफुद्दीन मस्जिद के पास रहने वाले मकसूद आलम के घर में हुई। बताया गया कि दो युवक चाकू दिखाकर घर की महिलाओं को डराते हुए अंदर घुस गए। आरोपियों ने अलमारी तोड़कर सोने की कान की बाली, चांदी की पायल और करीब 5 हजार रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद दोनों आरोपी छत के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी घर की महिलाएं शोर मचाने लगीं।
“चोर-चोर” की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया और चाकू समेत उसे दबोच कर जमकर धुनाई की। बाद में आरोपी को कपाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस पूछताछ में फैयाज ने स्वीकार किया कि इस वारदात में उसका साथी पिंटा भी शामिल था, जिसके पास चोरी किए गए बाकी जेवरात और नकदी हैं। पुलिस फिलहाल फरार साथी की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
कपाली ओपी पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से बरामद चाकू और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की आगे जांच जारी है। स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस से एक बड़ा अपराध टल गया।