पूर्व मंत्री ने उपायुक्त को लिखा पत्र, दिए सुझाव
जमशेदपुर : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए पर्व से जुड़ी तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कर्णसत्यार्थी को पत्र लिखा. जिसमें पूर्व मंत्री ने महापर्व से पहले सारी तैयारियां पूर्ण करने का आग्रह किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि छठ पर्व श्रद्धालुओं की आस्था, संस्कृति एवं लोक परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में व्रती एवं श्रद्धालु विभिन्न घाटों एवं जलाशयों पर पूजा-अर्चना हेतु एकत्रित होते हैं. ऐसे में सुचारु एवं सुरक्षित आयोजन के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराया जाना जरूरी है. उन्होंने उपायुक्त से प्रमुख छठ घाटों की सफाई, जमीन समतलीकरण, कीचड़ हटाव एवं कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने, भीड़भाड़ वाले स्थलों पर बांस-बल्लियों से बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था करने, घाट पर जाने के लिए बनाए गए पहुंच मार्गों एवं पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने, खासकर
अस्थायी हाई मास्ट या एलईडी लाइट लगाने की मांग की. पूर्व मंत्री ने कहा कि पर्व के दिन व्रतियों के अलावे काफी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुंचते हैं. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल, होमगार्ड जवान, महिला सुरक्षा कर्मी एवं गोताखोरों की तैनाती की जाए. साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाए. उन्होंने व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस की व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के लिए ट्राफिक पुलिस की तैनाती करने की मांग की. पूर्व मंत्री ने उपायुक्त से पर्व से पहले संबंधित विभागों की एक समन्वय बैठक करने का भी अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: प्रेमिका के नंबर ब्लॉक करने से परेशान हुआ युवक, फांसी लगाकर दी जान