जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 निवासी प्रदीप साव की हत्या के मामले में पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। उलीडीह थाना के एसआई रविंद्र पांडेय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 समेत कई धाराओं में कार्रवाई की गई है।
आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन सात लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें शामिल हैं:
कुंदन सिंह उर्फ पोलियो (शंकोसाई रोड नंबर 5, टॉवर मैदान)
ललित सिंह उर्फ लुधु/बाबू
आकाश सिंह उर्फ उकूल
रवि उरांव उर्फ लाला
शिबू गोराई उर्फ कोचू (शंकोसाई रोड नंबर 1, श्यामनगर, अंगूली मेडिकल के पास)
रुपेश कुमार
सोनू गोराई
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की भूमिका घटना में संदिग्ध पाई गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
प्रदीप साव 30 नवंबर से अपने घर से लापता था। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 4 दिसंबर को श्यामनगर स्थित छोटी नदी से उसका शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग आक्रोशित हो गए।
शव बरामद होने के बाद गुरुवार को नाराज़ स्थानीय लोगों ने उलीडीह थाना का घेराव किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही मामले का उद्भेदन होने की उम्मीद है। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और गिरफ्तारी जल्दी ही होगी।