जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला परिषद सदस्या पूर्णिमा मलिक के द्वारा खासमहल से गोबिंदपुर सड़क निर्माण की मांग उपायुक्त से किया. उन्होंने सड़क निर्माण में साजिश का आरोप लगाया है . उन्होंने शिलान्यास और निर्माण कार्य पर राजनीतिक साजिश की बात कही . उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी पुनः पूछना चाहती है कि कौन किया है उक्त सड़क निर्माण पर साजिश. किस राजनेता या राजनीति का शिकार उक्त सड़क हुआ. क्योंकि सड़क से आवागमन करने वाले लोग सबसे ज्यादा पीड़ित, प्रताड़ित और साजिश के शिकार हो रहे है . आखिर किस नेता की इतनी अहमियत हो गई कि एक सत्ताधारी विधायक के टेंडर जो चुनाव से पूर्व शुरू होता है और चुनाव खत्म होते ही टेंडर खत्म हो जाता है. इसके लिए पुनः उसी विधायक के करीबी और सत्ताधारी दल के जिला परिषद सदस्या और उनके प्रतिनिधि उपयुक्त से सड़क निर्माण की मांग करते है और आरोप लगाते है कि सड़क राजनीति का शिकार हो गया. पूरे मामले पर विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद सदस्या और उनके प्रतिनिधि जबाव दे, की निर्माण कार्य में अवरुद्ध कौन पैदा कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेवा भारती के संस्कार सह स्वावलंबन केंद्रों का वार्षिकोत्सव सम्पन्न