
जमशेदपुर: आज 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी ने परसुडीह स्थित सिद्धू-कान्हू चौक पर माल्यार्पण कर इस दिन को समर्पण दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान अमर शहीद सिद्धू-कान्हू, फूलो-झानो और संथाल विद्रोह से जुड़े अन्य क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि, “आज हूल दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाकर हम यह संकल्प लेते हैं कि झारखंड के असली नायकों को वह सम्मान दिलाया जाएगा, जिसके वे अधिकारी हैं. आजसू पार्टी झारखंडी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शहीदों के सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयास करेगी.”
कार्यक्रम में आजसू नेता कन्हैया सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार शहीदों की विरासत और जनता की समस्याओं के प्रति उदासीन है. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी न केवल संघर्ष करने वालों को सम्मान देगी, बल्कि क्षेत्रीय जनसमस्याओं को भी प्रमुखता से उठाएगी. हूल दिवस पर आजसू पार्टी यह संकल्प लेती है कि इस ऐतिहासिक आंदोलन को राज्य के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल कराने के लिए आंदोलन करेगी.”
कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसमें कन्हैया सिंह, धीरज यादव, संजय सिंह, प्रसन्नजीत भौमिक, ललन झा, संतोष सिंह, कीर्तिवास मंडल, प्रवीण प्रसाद, सौरभ राहुल सिंह, मनोज महतो, बबलू करूआ, शंकर प्रजापति और शेखर सहिस सहित दर्जनों पार्टी सदस्य शामिल थे. सभी ने शहीदों के योगदान को याद करते हुए हूल आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला कांग्रेस ने ‘हूल दिवस’ पर वीर सिदो-कान्हू को किया नमन