
जमशेदपुर: धालभूमगढ़ प्रखंड के चुकड़िपाड़ा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर अचीवर शाखा ने राहगीरों के लिए अमृत धारा लगवाया। इस कार्य का उद्देश्य चिलचिलाती गर्मी में रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराना था। मंच के सदस्यों ने इस पहल को जनकल्याण के उद्देश्य से किया, ताकि किसी भी राहगीर को प्यास से जूझना न पड़े।
जल की महत्वता पर प्रकाश
इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने कहा कि जीवन में जल की आवश्यकता सबसे अधिक है। यदि जल न हो, तो जीवन की कल्पना भी असंभव है। गर्मी के इस मौसम में यह पहल उन लोगों के लिए संजीवनी साबित होगी जो लंबी यात्रा कर रहे हैं और रास्ते में पानी की तलाश में होते हैं।
अमृत धारा और ठंडा पेय जल उपकरण की स्थापना
मारवाड़ी युवा मंच ने बहरागोड़ा प्रखंड के एक विद्यालय में भी अमृत धारा के साथ ठंडे पानी की व्यवस्था की। जहां इस तरह के उपकरण नहीं थे, वहां माटी की हांडी का भी प्रबंध किया गया, ताकि लोगों को पानी मिल सके। इस प्रकार मंच ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की।
गर्मी में राहत का प्रयास
कुल मिलाकर, इस पहल का उद्देश्य यह था कि किसी भी राहगीर को इस तेज गर्मी में प्यास के लिए तरसना न पड़े। मंच के सदस्यों ने यह कदम उठाकर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई और दूसरों के लिए एक प्रेरणा भी प्रस्तुत की।
इसे भी पढ़ें : Bhojpuri Idol 2025: संगीत प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर, मिलेगा गाने का मंच और पुरस्कार