जमशेदपुर: क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने नवें गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने सिखों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सम्मान दिखाकर समुदाय का दिल जीत लिया है।
कुलबिंदर सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर हिंदू धर्म के रक्षक और मानवाधिकार तथा बहुलवादी संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होंने अपने तीन शिष्यों—भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला के साथ—जीवन का बलिदान दिया और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की। उन्होंने कभी अपने धर्म और संस्कृति से समझौता नहीं किया।
कुलबिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने गुरु साहब के बलिदान और सिख धर्म के प्रति सम्मान व्यक्त किया। यह ऐतिहासिक है कि कोई गैर-सिख प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी इस तरह से सिख धर्म की भावना को सम्मानित करें।
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सिखों की 60-65 साल पुरानी मांग को पूरा किया। अमृतसर शहर को अब पवित्र सिटी का दर्जा मिला है। इसके तहत केशगढ़ और तलवंडी साबो को भी शामिल किया गया है। यहां अब मांस, तंबाकू और शराब की बिक्री व सेवन पर रोक रहेगी।
कुलबिंदर सिंह ने झारखंड सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य स्तर पर किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन का समर्थन नहीं किया और बलिदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की औपचारिकता भी नहीं निभाई।