जमशेदपुर: शुक्रवार की रात जुगसलाई थाना पुलिस ने पार्वती घाट के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका और तलाशी ली। जांच में उनके पास से एक देशी पिस्टल, कई जिंदा गोलियां, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, इनमें से एक आरोपी नाबालिग है, जबकि दूसरा मो. रेहान, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का निवासी है।
शनिवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों संदिग्ध किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह पता लगाया जाएगा कि हथियार उन्हें किससे और किन उद्देश्यों के लिए मिले।
सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम अभियान का मकसद अवैध हथियारों के चलन को रोकना है। उन्होंने कहा, “जमशेदपुर में हथियार लेकर घूमना अपराधियों की आदत बन चुकी है, जिसे हर हाल में तोड़ना जरूरी है।” पुलिस टीम शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: मजदूरी का पैसा बकाया होने के कारण छह वर्षीय मासूम आरिश गद्दी का हुआ था अपहरण