
जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 ऑटो स्टैंड के पास हथियार लहराने वाले फहीमुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी रिवॉल्वर, तीन जिंदा कारतूस और एक चापड़ बरामद किया गया है.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि एक युवक खुलेआम हथियार लेकर घूम रहा है और लोगों को धमका रहा है. पुलिस ने तुरंत विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की. आरोपी फहीमुद्दीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन है फहीमुद्दीन?
आरोपी मूल रूप से आजादनगर थाना क्षेत्र का निवासी है.फिलहाल वह कदमा में किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस ने फहीमुद्दीन को जेल भेज दिया है. मामले की गहन जांच जारी है कि वह हथियार लेकर किस मकसद से घूम रहा था. पुलिस यह भी खंगाल रही है कि उसका आपराधिक इतिहास है या नहीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आजादनगर फायरिंग केस, पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार आरोपी, हथियार भी बरामद