Jamshedpur: आशियाना अनंतारा में सावन महोत्सव का उल्लास, नेहा गुप्ता बनीं ‘सावन क्वीन’

Spread the love

जमशेदपुर:  मानगो स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में सोमवार को सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस उत्सव में सोसाइटी की महिलाओं ने पारंपरिक हरे रंग की साड़ी और हरी चूड़ियों के साथ सावन के आगमन का स्वागत किया. गीत-संगीत, नृत्य और हर्षोल्लास के साथ पूरे कार्यक्रम का वातावरण उल्लासपूर्ण रहा. सावन महोत्सव के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में “मेहंदी लगाओ”, “चूड़ी पहनो”, “म्यूजिकल चेयर”, “शिव वंदना” और “सावन गीत गायन” जैसे रंगारंग आयोजन शामिल थे.

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रियंका सिंह विजेता और चंचल कुमारी उपविजेता रहीं.

चूड़ी पहनो प्रतियोगिता में सोना सिंह विजेता और पूजा सिंह उपविजेता बनीं.

म्यूजिकल चेयर में ज्योति गुप्ता और अंजलि गुप्ता ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पाया.

शिव वंदना में दीपा सिंह विजेता और हिना गुप्ता उपविजेता रहीं.

ड्रेस गेटअप प्रतियोगिता में सुमन देवी विजेता और माधवी वर्मा व खुशबू सिंह उपविजेता घोषित की गईं.

प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन पूनम सिंह द्वारा किया गया.

खुशबू सिंह ने किया शिव वंदना, नेहा बनीं ओवरऑल विजेता
संपूर्ण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति और बहुआयामी सहभागिता के लिए नेहा गुप्ता को ‘सावन क्वीन’ के खिताब से सम्मानित किया गया. सभी प्रतिभागियों ने उन्हें तालियों के साथ शुभकामनाएं दीं.

कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने मिलकर भगवान शिव की वंदना करते हुए अपने सुहाग की लंबी उम्र और संतान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पूरे दिन चले आयोजन में महिलाओं की भागीदारी और उत्साह ने सावन की इस हरियाली को और भी जीवंत बना दिया. मुख्य रूप से कार्यक्रम में सोना सिंह, पूनम सिंह, दीपा सिंह, खुशबू सिंह, प्रियंका सिंह, पूजा सिंह, श्वेता सिंह, चंचल सिंह, नेहा गुप्ता, अंजलि गुप्ता, हिना गुप्ता, ज्योति गुप्ता, सुमन और माधवी वर्मा उपस्थित रहीं.

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar: बाबा बैद्यनाथ में हुई बेलपत्री पूजा, 1008 बेलपत्र पर अंकित रामनाम से हुआ अभिषेक


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *