जमशेदपुर: श्री श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ का 16वां वार्षिक जागरण आगामी 24 मार्च, सोमवार की रात को जुगसलाई स्थित शिव मंदिर सत्संग भवन में आयोजित किया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन का आरंभ सोमवार की संध्या 5:30 बजे पूजन से होगा, जिसके बाद रात 9 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद रात 9:45 बजे से भजन कीर्तन की शुरुआत होगी, जो बाबा बासुकीनाथ की इच्छा से देर रात तक चलेगा.
धार्मिक आयोजन का महत्व
इस भव्य जागरण का आयोजन श्री श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ नव युवक कांवडिया मंडली जुगसलाई द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान बाबा भोलेनाथ का दरबार सजाया जाएगा, और श्रद्धालु बाबा की भक्ति में लीन होंगे.
भजन गायकों की प्रस्तुति
इस विशेष अवसर पर भागलपुर के प्रसिद्ध भजन गायक मुरलीधर शर्मा, स्थानीय भजन गायक अशोक आगीवाल और महावीर अग्रवाल मुन्ना अपनी शानदार भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को झुमाएंगे और वातावरण को भक्ति-मय बनाएंगे. संस्था के भंवर पारिक और राकेश गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी भक्तों से इस धार्मिक कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : चिटीमिटी में प्रसिद्ध चैत्र मेला का आयोजन 14 व 15 अप्रैल को