
जमशेदपुर: सावन माह के पावन अवसर पर बागबेड़ा रामनगर स्थित शिव मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा और भव्य सामूहिक जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। समाजसेवी चतुर्भुज सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुए इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुखिया मायावती टुडू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और पंसस प्रतिनिधि नीरज सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने हाथों में कलश लेकर बड़ौदा घाट स्थित खरकाई नदी की ओर कूच किया। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरने के बाद श्रद्धालु कलश यात्रा के रूप में ‘हर हर महादेव’ और ‘भोलेनाथ की जय’ के जयघोष करते हुए मंदिर लौटे। सभी श्रद्धालु पीले वस्त्रों में सजे थे, जिससे पूरी यात्रा अत्यंत आकर्षक और भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गई।
मंदिर पहुंचने के बाद बारी-बारी से अतिथियों और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन भक्तिमय नृत्य-गान से हुआ, जिसमें शिव भक्ति के गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
इस आयोजन में शिव मंदिर के अध्यक्ष चतुर्भुज सिंह, सचिव राजेंद्र शर्मा, ब्राह्मण त्रिवेणी माधव, अजय, राजा, अविनाश समेत कई श्रद्धालु प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सावन के इस विशेष आयोजन ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया और पूरे क्षेत्र में भक्ति का विशेष माहौल बना रहा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अयोग्य राशन कार्डधारी जल्द करें कार्ड सरेंडर, वरना होगी सख्त कार्रवाई