Jamshedpur: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बंग बंधू का आयोजन 23 को, निकलेगी विशाल झांकी

Spread the love

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था बंग बंधू आगामी 23 जनवरी को देश नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती धूमधाम से मनाने जा रही है. इस विशेष अवसर पर जमशेदपुर के सभी बांग्ला भाषी संस्थान एकजुट होकर नेताजी की जयंती को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करेंगे.

कार्यक्रम की रूपरेखा
यह जानकारी साकची बंगाल क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा और महासचिव उत्तम गुहा ने प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को सुबह चारों जोनों—परसुडीह, सुंदरनगर, कदमा, सोनारी, बारीडीह, टेल्को बिरसानगर, साकची, मानगो, और बिष्टुपुर से महिलाएं, बच्चे और पुरुष साकची पहुंचेंगे. यहां से आई हॉस्पिटल से एक विशाल झांकी निकाली जाएगी, जिसमें महिलाएं और बच्चे देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए नेताजी सुभाष मैदान तक पहुंचेंगे.

सांस्कृतिक झांकियां और श्रद्धांजलि
झांकी के दौरान देशभक्ति के माहौल को और प्रेरणादायक बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. झांकी के मैदान पहुंचने पर सभी बांग्ला भाषी संस्थानों की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें महिलाओं और बच्चों द्वारा संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

सभी वर्गों का आह्वान
इस आयोजन में विभिन्न बांग्ला भाषी संस्थानों के अध्यक्ष नेताजी के विचारों और बलिदानों पर अपने विचार साझा करेंगे. नेताजी की देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता को प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. महासचिव उत्तम गुहा ने सभी वर्गों के लोगों से अपील की है कि वे 23 जनवरी को सुबह 11 बजे आई अस्पताल साकची के सामने पहुंचें और इस विशाल पद यात्रा में शामिल हों.

समुदायिक एकता का संदेश
योग पुरुष अंशु सरकार ने कहा कि बंग बंधू का यह आयोजन जमशेदपुर के बांग्ला भाषी समाज के सामुदायिक एकता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करेगा. इससे आने वाली पीढ़ी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और विचारों से प्रेरणा मिलेगी. प्रेस वार्ता में अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

 

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: 75 वर्ष का भारतीय संविधान, 24 जनवरी प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष करेंगे गोष्ठी 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: गणेश पूजा की तैयारी शुरू, टेल्को में बनेगा 75 फीट ऊंचा पंडाल 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  गणेश पूजा की भव्य तैयारियों की शुरुआत जमशेदपुर के टेल्को स्थित बोंगो क्रिस्टी मैदान में हो गई है। मंगलवार को यहां 15 फीट ऊंचे गणेश पूजा पंडाल…


Spread the love

Potka: ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, गांव में घूम रहा फर्जी प्रधान

Spread the love

Spread the loveपोटका:  ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को पोटका अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दुबई टुडू नामक व्यक्ति फर्जी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *