Jamshedpur : बेलडीह स्कूल की शिक्षिका को बंधक बनाया, नौ लाख के गहने व नकद की लूट

Spread the love

 

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर-10 स्थित आदर्श पथ के बरदान कॉलोनी में सोमवार की रात करीब नौ बजे रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया, बाइक सवार चार युवकों ने बेल्डीड स्कूल की शिक्षिका मेरी मिंज के घर धावा बोला और हथियार के बल पर बंधक बनाकर अलमीरा में रखे करीब आठ से नौ लाख के गहने और 50 हजार कैश लूटकर फरार हो गये। अपराधी करीब आधा घंटा तक पूरे घर को खंगालते रहे.

आलमारी से गहने और 50 हजार रुपये निकाला

घटना के बाद पीड़िता मेरो मिंज ने बताया कि उनके पति कुछ देर पहले ही घर से बाहर निकले थे। वह अपने किरायेदार निरंजन आदि के साथ बातचीत कर रही थी। इसी दौरान के बाइक पर सवार होकर चार युवक आये। सभी हथियार से लैस थे हथियार के बल पर युवकों ने उन्हें और किरायेदार निरंजन की एक कमरे में बंद कर दिया, फिर घर में रखे आलमारी से गहने और 50 हजार कैया निकाल लिये। युवकों ने पूरे घर को खंगाला इस दौरान सभी बार-बार श्रेया नामक युक्तों के बारे में पूछ रहे थे। युवकों ने विरोध करने पर मारपीट पी की मेरी मिंज ने बताया कि उनके पति का मेडिकल शॉप था, जो अब बंद हो चुका है।

सीसीटीवी के फुटेज खंगाला जा रहा है

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने छानबीन की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला, जिसमें चारों युवकों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है। चारों युवक मारक पहने हुए थे। थानेदार गुलाम रब्बानी ने कहा कि चार युवकों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में मिली है। कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: Kannelite के संस्थापक की जयंती पर रक्तदान शिविर, 75 लोगों ने किया महादान

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  मंगलवार को जमशेदपुर के केनेलाइट होटल में होटल के संस्थापक स्वर्गीय मिथिलेश झा की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन को…


    Spread the love

    Homage to Shibu Soren: संदीप मुरारका ने 2017 में ही की थी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड के सर्वमान्य नेता, आदिवासी चेतना के प्रतीक और लोकतंत्र की आत्मा माने जाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *