Jamshedpur: बारीगोड़ा बस्ती में भाजपा की जनसभा, सीमेंट प्लांट पर कार्रवाई की चेतावनी

जमशेदपुर:  भाजपा गोविंदपुर मंडल ने मंगलवार को बारिगोड़ा बस्ती में एक जनसभा की। इस बैठक का मकसद न्युवोको सीमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों की समस्याएँ सुनना और आगे की रणनीति तय करना था। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी CSR के तहत विकास कार्य करने में पूरी तरह नाकाम रही है।

ग्रामीणों की समस्याएँ
बस्तीवासियों ने बताया कि कंपनी न तो मच्छरनाशी दवाओं का छिड़काव कर रही है और न ही ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता जैसे बुनियादी क्षेत्रों में भी कोई पहल नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सीमेंट से भरी हवा और नाले में छोड़ा जाने वाला विषैला पानी गंभीर बीमारियों की वजह बन रहा है।

भाजपा नेताओं का कड़ा रुख
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन सिंह ने चेतावनी दी कि अगर कंपनी ने जल्द ही CSR कार्य शुरू नहीं किया तो भाजपा व्यापक जनआंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि “जरूरत पड़ी तो हुड़का जाम जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।”
जिला मंत्री पप्पू सिंह ने कहा कि “प्रदूषण से बस्तीवासी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, कंपनी को तुरंत जिम्मेदारी निभानी चाहिए।” मंडल अध्यक्ष पवन सिंह ने साफ कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो मसाल जुलूस और कंपनी गेट जाम की कार्रवाई की जाएगी।

जनता का समर्थन
सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। उन्होंने एक स्वर में कहा कि अगर कंपनी अपनी जिम्मेदारियों से भागती रही तो वे कंपनी गेट को अनिश्चितकाल के लिए जाम करने में भाजपा का साथ देंगे। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन सिंह, जिला मंत्री पप्पू सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, राधेश्याम सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अमरनाथ चौबे, विनोद सिंह, उमेश सिंह, उपमुखिया अमरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।

 

 

इसे भी पढ़ें : Shyam Enterprises vs S. Nayak केस में हुआ फैसला, कारोबारी को 6 माह की कैद

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के MD ऋतुराज सिन्हा का आकस्मिक निधन, शहर और टाटा ग्रुप में शोक की लहर

जमशेदपुर:  जमशेदपुर शहर में नागरिक सुविधा में योगदान देने वाली टाटा स्टील की अनुसंगिक इकाई टाटा स्टील युआईएसएल के मैंनेजिंग डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा का रविवार दोपहर आकस्मिक निधन हो गया।…

Spread the love

Jamshedpur: बागबेड़ा में ग्लैमर एवेन्यू ग्रैंड ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ, राजकुमार सिंह ने किया उद्घाटन

जमशेदपुर:  बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर–4 पर ग्लैमर एवेन्यू ग्रैंड ब्यूटी पार्लर का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। फीता काटकर यह शुभारंभ पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *