
जमशेदपुर: बिरसा सेना की एक आपातकालीन बैठक आज आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के संस्थापक प्रमुख बलराम कर्मकार ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान जिला, नगर और प्रखंड समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया जाए. इन समितियों के स्थान पर एक नवगठित केंद्रीय संयोजक समिति का गठन किया गया है.
बैठक को संबोधित करते हुए बलराम कर्मकार ने कहा— “बिरसा सेना का गठन झारखंडवासियों के जल, जंगल, जमीन और अधिकारों की लड़ाई को सशक्त आवाज़ देने के लिए हुआ था. आज भी संगठन उसी जोश और निष्ठा के साथ अपनी भूमिका निभा रहा है. धरती आबा बिरसा मुंडा की उलगुलान की भावना को हम आधुनिक समय की ज़रूरतों के अनुसार आगे बढ़ा रहे हैं.”
नवगठित केंद्रीय संयोजक समिति में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:
बलराम कर्मकार, सुनील सोरेन, मुकेश गोप, गोविन्द कर्मकार, सुभाष सिंह सरदार, डैनियल उरांव, संजू लोहार, गणेश मुंडा, गोपाल सावली, मुकेश कर्मकार, हिलेरियस टोप्पो, गेरल कर्मकार और मंगल गोईपाई.
बलराम कर्मकार ने स्पष्ट किया कि यह समिति आने वाले दिनों में संगठन की रणनीति तय करेगी और जनआंदोलनों को मज़बूत आधार देगी. झारखंड के जनसरोकारों से जुड़े हर सवाल को जमीन पर ले जाकर बिरसा सेना जनता की आवाज़ बनेगी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: IAS पूजा सिंघल केस में ED ने फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाज़ा, सरकारी स्वीकृति के इंतजार में अटका मुकदमा