
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डायगोनल रोड स्थित पंचभवन में 10 जुलाई की रात लगभग 15 लाख रुपये के गहनों की चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर इस जटिल मामले को सुलझा लिया है. पांच शातिर अपराधियों को धर दबोचने में सफलता मिली है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए सामानों में शामिल 15 चांदी के सिक्के, हीरे जड़ी तीन टूटी सोने की चूड़ियाँ, पांच मोबाइल फोन और ₹31,500 नकद बरामद किए हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (CCR) मनोज ठाकुर के नेतृत्व में गठित SIT ने तकनीकी विश्लेषण, खुफिया सूचना और स्थानीय स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की. शहर के अलग-अलग इलाकों से पांचों आरोपियों को पकड़ा गया.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
रोहित राव उर्फ लल्ला (21 वर्ष, जुगसलाई)
अमन कुमार उर्फ राहुल (26 वर्ष, बागबेड़ा कॉलोनी) – 10 आपराधिक मामले दर्ज
विकास दास उर्फ अंडा (19 वर्ष, जुगसलाई)
आकाश पात्रो उर्फ एजे (27 वर्ष, गाडाबासा)
रजनीश लाल (54 वर्ष, एग्रिको, सिदगोड़ा)
पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत निकटतम थाना को दें. समय पर सूचना मिलने से अपराधों को रोका जा सकता है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई संभव हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें : Bihar: वोटर लिस्ट से गायब हुआ तेजस्वी यादव का नाम, DM ने किया साफ – नाम मौजूद, बूथ बदला