- राजयोग, मूल्य आधारित प्रशासन और आध्यात्मिक जागृति पर केंद्रित रहेगा सम्मेलन
- राजयोग मेडिटेशन से मिलेगा आत्म-प्रबंधन और तनाव से मुक्ति का मार्ग
जमशेदपुर : सोनारी स्थित मैरीन ड्राइव पर बने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रिट्रीट सेंटर यूनिवर्सल पीस पैलेस में 14 सितंबर 2025 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रशासकीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन ब्रह्माकुमारीज के प्रशासकीय सेवा विभाग आर.ई.आर.एफ माउंट आबू के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बीके ख्याति बहन और बीके विधात्री बहन शामिल होंगी, जो गुरुग्राम और दिल्ली से पधार रही हैं। बीके ख्याति बहन ओम शांति रिट्रीट सेंटर में कॉर्पोरेट प्रशिक्षण और विकास की प्रभारी हैं तथा 36 वर्षों से संस्था से जुड़ी हुई हैं। वहीं, बीके विधात्री बहन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और भागवत गीता पर आधारित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सत्र आयोजित कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह सुभाष कॉलोनी में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर में पहली बार प्रशासकों के लिए विशेष सम्मेलन
सम्मेलन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर के साथ-साथ चाईबासा, चक्रधरपुर, बहरागोड़ा, पतरातु, रांची, चांडिल, हल्दीपोखर और चाकुलिया से भी वरिष्ठ पदाधिकारियों के आने की संभावना है। इसमें आईएएस, आईपीएस, जिला कलेक्टर, नीति निर्माता, कॉरपोरेट नेता, सीईओ, एचआर हेड्स, वरिष्ठ प्रबंधक, एनजीओ प्रतिनिधि, सैन्य अधिकारी, डीजीपी, स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रशासक, शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारी और राजनीतिक निर्णयकर्ता आमंत्रित हैं। सम्मेलन का उद्देश्य है कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशासक मूल्य आधारित दृष्टिकोण से प्रशासन को अधिक संवेदनशील, न्यायपूर्ण और प्रभावी बना सकें।
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : करूकोचा में वीर शहीद साबुआ हांसदा का 38वां शहादत दिवस श्रद्धा से मनाया गया
सरकारी और कॉरपोरेट अधिकारियों की बड़ी भागीदारी होगी सम्मेलन में
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था, जिसकी स्थापना 1937 में भारत में हुई थी और जिसका मुख्यालय राजस्थान के माउंट आबू में स्थित है, आज 100 से अधिक देशों में कार्य कर रही है। यह संस्था मुख्य रूप से राजयोग मेडिटेशन और आत्मिक शिक्षा पर आधारित है। संस्था का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानकर शांति, पवित्रता और विश्व बंधुत्व की दिशा में कार्य करे। महिलाओं द्वारा संचालित इस संस्था ने दशकों से समाज को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने और आत्मिक जागृति के माध्यम से सशक्त बनाने का कार्य किया है। इसी क्रम में प्रशासक विंग की स्थापना की गई, जिसका लक्ष्य है प्रशासकों को नैतिक मूल्यों से जोड़ना और प्रशासन में आध्यात्मिक सिद्धांतों का प्रयोग बढ़ावा देना।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
ब्रह्माकुमारीज़ की शाखाएं विश्वभर में शांति और सकारात्मकता फैला रहीं
राजयोग मेडिटेशन इस सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण होगा। यह सात दिवसीय फाउंडेशन कोर्स है, जिसमें आत्मा और पदार्थ के संबंध, आत्मा और परमात्मा का जुड़ाव, कर्म के नियम, समय चक्र, अष्ट शक्तियां, सात गुण और योगी जीवन के स्तंभों पर विस्तार से जानकारी दी जाती है। यह कोर्स निःशुल्क है और समाज के सभी वर्गों के लिए खुला है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ कोल्हान ज़ोन की प्रशासिका अंजू बहन ने बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सम्मेलन का लक्ष्य है प्रशासनिक भूमिकाओं में कार्यरत लोगों को आत्म-प्रबंधन और मूल्य-आधारित कार्यप्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करना। उन्होंने कहा कि जब प्रशासनिक नेतृत्व आत्मिक संतुलन और मूल्यपरक सोच से संचालित होगा, तभी समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव होगा।