जमशेदपुर: रांची के धुर्वा डैम से जमशेदपुर कोर्ट के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज के दो पुलिस बॉडीगार्ड सत्येंद्र कुमार और उपेंद्र कुमार सिंह और सरकारी चालक रोबिन कुमार का शव बरामद किया गया। तीनों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक जवानों के साथ दो हथियार और एक क्षतिग्रस्त कार भी बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देर रात वाहन अनियंत्रित होकर डैम में गिर गई। वाहन में सवार सभी लोग मौके पर ही काल के गाल में समा गए. सुबह स्थानीय लोगों ने डैम में वाहन दिखाई देने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
नगरी थाना की पुलिस ने डैम से तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच, एक और व्यक्ति की तलाश जारी है, जिसे वाहन में होने की संभावना बताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी ठंड और जोखिम भरे माहौल में पुलिस जवान और चालक डैम तक क्यों पहुंचे और आखिर हादसा कैसे हुआ।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: माचिस से खेल रहे थे बच्चे – जल कर ख़ाक हुआ फ्लैट, निवासियों ने महिला पर जताया संदेह