
एसडीओ, सीओ, रजिस्ट्रार व जेएनएसी के अधिकारियों को फर्जीवाड़ा में बताया गया है शामिल
जमशेदपुर : पैसे एवं पावर का इस्तेमाल कर जमशेदपुर के सोनारी में सीएनटी जमीन का अवैध तरीके से म्यूटेशन कराएं जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता का दावा है कि जांच हुई तो इसमें संलिप्त वे सभी लोग जेल जाएंगे ! जिन लोगों की इस फर्जीवाड़ा में संलिप्तता है। आरोप है कि शहर का एक नामी व्यापारी पैसे के बल पर प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से सीएनटी जमीन का ग़लत तरीके से म्यूटेशन करा लिया और अब उक्त जमीन पर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर रहा है। इससे संबंधित शिकायत अब राजभवन पहुंच चुका है। उधर राज्यपाल जांचोपरांत कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिये हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अक्षेस क्षेत्र में नागरिक समस्याओं को लेकर सरयू राय द्वारा नियुक्त जनसुविधा प्रतिनिधियों की बैठक
जानिए क्या है मामला
सोनारी स्थित आशियाना गार्डेन परिसर में लगभग 15 डिसिमल जमीन , प्लाट नं 566 , खाता नंबर – 3 , हल्का संख्या – 6 , थाना संख्या – 1156 है। उक्त जमीन का मूल रैयत ( खतियानधारी ) प्रह्लाद महतो है। उन्होंने कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि किशोर गोलछा नामक व्यक्ति फर्जी दस्तावेज बनाकर निधि खेतान , अभिनव खेतान , सालू खेतान , मंजू खेतान को ग़लत तरीके से जमीन बेच दिया है। जिसमें संतोष खेतान की मुख्य भूमिका बताई गई है। आरोप लगाया गया है इनके द्वारा गम्हरिया में भी अवैध तरीके से जमीन बेचा गया था। जिसे लेकर अदालत में मुकदमा दर्ज है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि उक्त जमीन को फर्जी तरीके से न सिर्फ रजिस्ट्री कराया गया बल्कि मिलीभगत से म्यूटेशन भी करा लिया गया है । उक्त जमीन पर पिछले एक वर्ष से निर्माण भी चल रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्णिमा नेत्रालय में 11 लोगों का किया गया नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण
जानिए किनके खिलाफ की गई है शिकायत
इस जमीन फर्जीवाड़ा में कई प्रशासनिक अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया गया है। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ, रजिस्ट्रार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त समेत कई अन्य को सीएनटी जमीन फर्जीबड़ा में आरोपित बताया गया है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना भी रही मौजूदइन्होंने सौंपा ज्ञापन
प्रहलाद महतो , नेपाल महतो , लालचंद महतो , शैलेंद्र महतो तथा धनंजय महतो।