Jamshedpur: CBSE East Zone तीरंदाजी चैंपियनशिप में चमका चिन्मया विद्यालय, बना ओवरऑल विजेता

Spread the love

जमशेदपुर:  एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन तीरंदाजी चैंपियनशिप में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने ओवरऑल चैंपियन बनकर प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया. अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में रिकर्व और कंपाउंड श्रेणियों के तहत आयोजित मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

व्यक्तिगत स्पर्धाओं में रिया और गीतिका का जलवा
रिया कुमारी (अंडर-17 कंपाउंड) और गीतिका दास (अंडर-19 रिकर्व) ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय के लिए कीमती जीत दर्ज की.

टीम स्पर्धाओं में भी चिन्मया का दबदबा
चिन्मया विद्यालय ने टीम स्पर्धाओं में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतकर श्रेष्ठता साबित की.
विजेता टीमें:

अंडर-17 कंपाउंड (बालक, बालिका, मिक्स टीम)
अंडर-19 रिकर्व (बालिका टीम)
अंडर-14 रिकर्व (मिक्स टीम)

मेजबान केरला पब्लिक स्कूल का दमदार प्रदर्शन
मेजबान एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
शुभोजीत बाग (अंडर-14 कंपाउंड)और हिमांशी सिंह (अंडर-17 रिकर्व) ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल किए. स्कूल की अंडर-17 रिकर्व बालक, बालिका और मिक्स टीमों ने भी स्वर्ण जीतकर दर्शकों को गौरव का क्षण दिया.

अन्य प्रमुख विजेता

अंडर-19 कंपाउंड:
दिव्यांशु सिंह (एसडीएसएम स्कूल)
मिलन सिंह (केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस)

अंडर-17 कंपाउंड:
नयन कुमार (द गार्डन स्कूल)

अंडर-17 रिकर्व:
गिरिंद्र विक्रम (डीएवी, रांची)

अंडर-14 रिकर्व:
रुद्र प्रताप सिंह (डीपीएस, गया)
अंजली यादव (सनबीम स्कूल, वाराणसी)

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची के श्रीगणेश ज्वेलर्स ने ग्राहक को बेचा नकली ब्रेसलेट, बिल मांगने पर दी धमकी

 


Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *