Jamshedpur: CGPC ने शुरू की क्लिनिक और सिख विजडम की कक्षाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य का सपना साकार

Spread the love

जमशेदपुर: भगवान सिंह कमिटी के तहत सीजीपीसी ने अपने कार्यकाल के सुनहरे दो वर्षों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की है. “मनुख्ता दी सेवा सोसाइटी” ने “गुरु रामदास भलाई केंद्र” और सिख विजडम अकादमी को संगत को समर्पित करते हुए शनिवार को इन दोनों फोरम का विधिवत उद्घाटन किया.

 

सीजीपीसी की उपलब्धियां
सिद्धू समेत अन्य चिकित्सकों और सिख विजडम अकादमी की संचालिका मिताली रॉय चौधरी को सम्मानित किया गया. “मनुख्ता दी सेवा सोसाइटी” के संचालक सरदार गुरप्रीत सिंह ने जमशेदपुर में संगत की बड़ी संख्या देखकर अपने आपको पंजाब में होने का अनुभव बताया. उन्होंने सीजीपीसी की शिक्षा और स्वास्थ्य पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये सेवाएं समाज के लिए आवश्यक हैं.

 

सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन
सरदार भगवान सिंह ने संगत से किए गए विकास और कौमी एकता के वादे को पूरा करने की सफल कोशिश की है. उन्होंने पिछले दो वर्षों में कई ऐतिहासिक फैसले लिए, जिनमें रहत मर्यादा लागू करने और मरण संस्कार से संबंधित नियम शामिल हैं.

 

स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए नई पहल
भगवान सिंह ने कहा कि उनकी कमिटी ने निःशुल्क शिक्षा के उद्देश्य से सिख विजडम अकादमी कोचिंग की स्थापना की है, और “गुरु रामदास भलाई केंद्र” के तहत निःशुल्क इलाज की व्यवस्था भी की गई है.

 

कमिटी के सदस्यों की भूमिका
सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंदर सिंह ने ग्रंथियों और सेवादारों के मानदेय बढ़ाने के निर्णय की जानकारी दी. महासचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि सीजीपीसी द्वारा गुरबानी कीर्तन सिखलाई केंद्र की स्थापना की गई है, जहां विद्यार्थियों को गुरबानी पर आधारित राग सिखाए जाएंगे.

 

संगत का सहयोग और आशीर्वाद
महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला ने संगत के सहयोग और आशीर्वाद का उल्लेख करते हुए कहा कि विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं. इस अवसर पर जमशेदपुर के सिख समुदाय के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

 

स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता
नए क्लासरूम और स्वास्थ्य भवन के उद्घाटन के साथ, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. हरप्रीत सिंह, और अन्य चिकित्सक मरीजों को सेवाएं देंगे. सीजीपीसी के प्रयासों से संगत को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे समाज में जागरूकता बढ़ रही है.
इस शुभ अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की.

 

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: भोजपुरी संस्कृति मंच देगा ‘‘भोजपुरी एल्बम ट्रैक’’ में गाने का मौका 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur :  वकीलों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ  विरोधियों के मुंह पर तमाचा :  सुधीर कुमार पप्पू

Spread the love

Spread the love3 मई को रांची में वकीलों को प्रदान करेंगे स्वास्थ्य बीमा कार्ड जमशेदपुर : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना की…


Spread the love

Jamshedpur: ई-कोर्ट सेवाओं को लेकर अधिवक्ताओं को मिला प्रशिक्षण, ई-फाइलिंग से लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग तक दी गई जानकारी

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: सुप्रीम कोर्ट की ई-कोर्ट कमेटी एवं झारखंड ज्यूडिशियल अकैडमी के निर्देशानुसार आज जमशेदपुर में ई-कोर्ट सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जमशेदपुर बार एसोसिएशन…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *