Jamshedpur : 14 से 20 नवंबर तक गरम नाला के बोधि मैदान में सजेगा बाल मेला

  • बाल मेला के सफल संचालन के लिए बनी समितियां, स्कूलों और एनजीओ का मिल रहा सहयोग
  • बाल मेला की तैयारियों को लेकर विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
  • बाल मेला में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारी का अनोखा संगम देखने को मिलेगा
  • बाल मेला में वीर बालकों की प्रदर्शनी और दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष आयोजन
  • सभी स्कूलों के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास

जमशेदपुर : 14 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले बाल मेला 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वयं विधायक सरयू राय ने की। यह चौथा बाल मेला होगा, जो बोधि मैदान, गरम नाला में आयोजित किया जाएगा। बैठक में मेला संयोजक सुधीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। सरयू राय ने बाल मेला के आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश देते हुए कहा कि मेला में अनुशासन, सुरक्षा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : अवैध बालू परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, हाईवा जब्त कर दर्ज हुआ मामला

स्कूलों से संपर्क अभियान जारी, बाल मेला में बढ़ेगी भागीदारी

मेला संयोजक सुधीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष के बाल मेला में वीर बालकों की जीवन गाथा को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया जाएगा ताकि नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्ती, राखी, चूड़ी और अन्य हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य, जादू शो और हैंड शो जैसे आकर्षक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों का मनोरंजन और शिक्षात्मक अनुभव दोनों सुनिश्चित किए जाएंगे। मेला परिसर में वस्त्र, भोजन और कला से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनकी गुणवत्ता की जांच प्रशासनिक स्तर पर की जाएगी ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक भी मतदाता छूटे नहीं : घाटशिला उपचुनाव में घर-घर जाकर मतदाताओं को किया जा रहा प्रोत्साहित

दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मिलेगा मंच, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी पूरी

सुधीर सिंह ने बताया कि बाल मेला में सभी स्कूलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक स्कूल के प्राचार्य और खेल शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें मेला के बारे में जानकारी दी जा रही है। बच्चों के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण की सुविधा दी गई है। सरयू राय के निर्देश पर शीघ्र ही मार्गदर्शक समिति, संचालन समिति और स्वागत समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक और स्वयंसेवी संगठन शामिल होंगे। इस अवसर पर अशोक गोयल, मंजू सिंह, राजीव कुमार, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह, अनूप कुमार, कुंदन कुमार, राजेश सिंह और सुभाष प्रसाद सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Related Posts

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, श्मशान घाट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुंबई:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र…

Spread the love

Mumbai Drugs Case: 252 करोड़ रुपये के ड्रग केस में फंसे Orry, , दाऊद इब्राहिम से कथित कनेक्शन की जांच

मुंबई:  बॉलीवुड पार्टियों में फिल्मी सितारे और स्टारकिड्स के साथ ओरी अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। सोशल मीडिया पर वे अक्सर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं। अब…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *