
जमशेदपुर: कपाली ओपी पुलिस ने नशे के धंधे पर नकेल कसते हुए ब्राउन शुगर तस्कर और उसके खरीदार को रंगे हाथ पकड़ा है. तमोलिया बारी कॉलोनी से पकड़े गए दोनों युवकों के पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर और करीब 5000 रुपये नकद बरामद किए गए.
पुलिस के मुताबिक, इन पुड़ियों की अनुमानित कीमत 28 हजार रुपये आंकी गई है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस को देख भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने तत्परता से पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से नशीली पुड़ियां मिलीं.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू आलम उर्फ दानिश (25 वर्ष), निवासी रोड संख्या 17, आजादनगर थाना क्षेत्र और मोनु सिंह (21 वर्ष), निवासी हरी मंदिर, तमोलिया के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा की गलियों में बढ़ रहा डर का साया, उपायुक्त तक पहुंची गुहार