जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित चाणक्यपुरी में 12 सितंबर को हुए झगड़े के बाद 25 वर्षीय स्नेहा कुमारी ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। स्नेहा की हालत फिलहाल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने घटना के अगले दिन अस्पताल में जाकर स्नेहा का बयान दर्ज किया। उसने बताया कि उसका कथित पति शुभम सिंह ने धोखे से प्रेमजाल में फंसाकर शादी की, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। स्नेहा ने जब शादी से इंकार किया, तो शुभम ने धमकाकर जबरन शादी रचाई और बाद में लगातार मारपीट करता रहा।
स्नेहा के मुताबिक, बिहार के कैमूर निवासी कृष्णा सिंह उर्फ शिवम सिंह और उसकी पत्नी अनिता उसे लगातार बदनाम करने और प्रताड़ित करने की धमकी देते थे। इससे पहले स्नेहा धनबाद थाने में भी शिकायत कर चुकी थी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी कृष्णा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें :
Special Trains: त्योहारों पर रेलवे का तोहफा, नई दिल्ली-हावड़ा के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन