
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को इंजीनियरिंग विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों और अधोसंरचना परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क, पुल, अस्पताल और सरकारी भवनों जैसे विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया, ताकि योजनाएं समय पर शुरू हो सकें।
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए उपायुक्त ने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की निरंतर निगरानी की जाएगी।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विभागों द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाओं का विवरण ग्राम संपत्ति डिजिटल एसेट पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए। इससे योजनाओं की प्रगति की डिजिटल मॉनिटरिंग संभव होगी और पारदर्शिता बनी रहेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम में PM विश्वकर्मा योजना की समीक्षा, 26 हज़ार से अधिक लाभुक पंजीकृत