
जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि कोल्हान में रेल डिब्बे के असेंबल करने का प्रस्ताव झारखंड सरकार के उद्योग विभाग को एक कंपनी द्वारा दिया गया है. यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई है, जिसकी पुष्टि समाचार पत्रों के माध्यम से भी हुई है.
सिंहभूम चैम्बर की निरंतर कोशिशें
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि सिंहभूम चेंबर कोल्हान के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके तहत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और केंद्रीय मंत्रियों से जमशेदपुर के आसपास सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों की स्थापना की मांग की है. इससे जमशेदपुर का विकास और अधिक गति पकड़ेगा.
रेल मंत्री से मिली आश्वासन का परिणाम
अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल में सिंहभूम चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव से मिला था, जहां रेलवे के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी की स्थापना की मांग रखी गई थी. मंत्री ने चेंबर को आश्वासन दिया था, जिसका परिणाम यह है कि एक प्रतिष्ठित कंपनी ने झारखंड सरकार के उद्योग विभाग को रेल डिब्बे असेंबल करने के लिए लगभग 200 एकड़ जमीन की मांग की है.
स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
इस पहल से न केवल जमशेदपुर का विकास होगा, बल्कि यहां के युवाओं के लिए भी बड़ी मात्रा में रोजगार उत्पन्न होगा. इसके अलावा, राज्य और केंद्र के राजस्व में भी वृद्धि होगी.
सरायकेला के औद्योगिक प्रतिष्ठान की उपलब्धि
अध्यक्ष ने आगे कहा कि रेल मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन का एक और परिणाम यह है कि सरायकेला के एक औद्योगिक प्रतिष्ठान को वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच निर्माण की जिम्मेदारी भी मिली है.
सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील
मानद महासचिव मानव केडिया और उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने कहा कि राज्य सरकार के उद्योग विभाग को रेल डिब्बे असेंबल प्लांट के लिए मांगी गई जमीन पर त्वरित कदम उठाना चाहिए. अगर यह स्थापना होती है, तो जमशेदपुर के औद्योगिक विकास में नया आयाम जुड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: Modern School जल्द मिलेगा Affiliation, गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशन ट्रस्ट करेगा मदद