जमशेदपुर: श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा आयोजित मंगसीर नवमी महोत्सव के पहले दिन बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। सुबह 7 बजे गणेश और कलश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पंडित बजरंग शर्मा ने विधिपूर्वक पूजा कराई।
रथ में झूंझनू वाली दादी मां की झांकी सजाई गई। सबसे आगे बैंड-बाजा था, उसके पीछे स्कूल के बच्चे और समिति के सदस्य हाथों में दादी का निशान लिए चलते रहे। यात्रा के दौरान कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए, जिसमें श्रद्धालु झूमते रहे।
भजन प्रस्तुति में शामिल मुख्य गीत:
“मोटी सेठानी म्हारो बेडो पार लगनो पडसी रे”
“मेहंदी रची थारै हाथा में”
“दादी दादी बोल दादी सुन ले सी”
“बांटो बांटो आज बधाई”
श्रद्धालु इन भजनों पर झूमते हुए यात्रा में शामिल हुए।
![]()
कलश शोभा यात्रा राणी सती दादी मंदिर से शुरू होकर स्टेशन रोड, गौशाला रोड, नया बाजार, मारवाड़ी पाड़ा रोड, चौक बाजार, छप्पन भोग रोड से होते हुए गर्ल्स स्कूल रोड जुगसलाई वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान “जय दादी, जय दादी मां” के नारे पूरे इलाके में गूँज उठे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया, कमल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मनीष केडिया, बैजनाथ शर्मा, दिलीप अग्रवाल, जगदीश शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर शर्मा, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दीपक गोयल, निर्मल पटवारी और महिला सदस्य सक्रिय भूमिका में रहे।
अगले दिन: मंगलपाठ और भजन संध्या
समिति अध्यक्षों ने बताया कि गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे श्री आंध्र भक्त राम मंदिर, बिष्टुपुर में मंगल पाठ होगा। पुणे से आई अपर्णा अग्रवाल द्वारा पाठ का संचालन किया जाएगा।
संध्या 7 बजे भजन संध्या होगी, जिसमें कोलकाता की निशा सोनी प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही सभी भक्तों के लिए डांडिया धमाल का आयोजन होगा। कोलकाता से गुरप्रीत सिंह और रानी कौर भी इसमें शामिल होंगे। मंच संचालन स्थानीय कलाकार सुरेश शर्मा उर्फ लिप्पू करेंगे। समिति ने सभी भक्तों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: झारखंड स्थापना दिवस पर जिले के सभी पंचायतों में “संकल्प सभा” और गृह प्रवेश कार्यक्रम