जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने यह नामांकन एआईसीसी पर्यवेक्षक क्रांतिकारी अनंत पटेल के समक्ष बहुत ही सादगी से प्रस्तुत किया।
नामांकन के बाद बबलू झा ने कहा कि कांग्रेस उनके डीएनए में है। यदि उन्हें अवसर मिला तो पूरे जिले में युवा ऊर्जा, बुजुर्गों के आशीर्वाद और जनता के सहयोग से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को हर गली, चौक-चौराहे, मोहल्ला, पंचायत और घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
बबलू झा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पार्टी ओबीसी वर्ग से अध्यक्ष पद का चयन करती है तो युवाओं की धड़कन धर्मेंद्र सोनकर को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :