
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन लाभुकों को बीते पांच-छह माह से राशि नहीं मिलने की समस्या को लेकर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की। मंडल के साथ कुछ विधवाएं, दिव्यांगजन, वृद्ध-वृद्धाएं और दो एड्स पीड़ित मरीज भी मौजूद थे, जिन्होंने लंबे समय से पेंशन राशि बंद होने से उत्पन्न भुखमरी जैसी स्थिति की पीड़ा साझा की।
पूर्व पार्षद मंडल ने सभी लाभुकों की समस्याओं का संकलन कर सूची के साथ आवेदन उपायुक्त को सौंपा। इसमें मईया सम्मान योजना में आ रही विसंगतियों और भुगतान बंद होने से परेशान लाभुकों के नाम भी शामिल थे। मंडल ने बताया कि डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद कई लाभुकों को सम्मान राशि प्राप्त नहीं हो रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं निगरानी कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को लंबित पेंशन और मईया सम्मान योजना की राशि के भुगतान के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही।
इस दौरान पूर्व पार्षद के साथ समाजसेवी भोला नाथ गोप भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: छह महीने से पेंशन बंद, वृद्धा पेंशन योजना में आधार अपडेट का झंझट – बुजुर्ग परेशान