जमशेदपुर: समाहरणालय में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का मकसद आम लोगों को स्वच्छ और किफायती ऊर्जा उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाए। बैठक में तय हुआ कि 30 सितंबर तक जिले से कम से कम 1000 आवेदन प्राप्त किए जाएं।
उपायुक्त ने कहा कि आवासीय उपभोक्ता, छोटे और मध्यम परिवारों को खासतौर पर चिन्हित कर उनसे आवेदन कराएं। आवासीय सोसायटी और बड़े समूहों को भी प्रेरित किया जाए। साथ ही योजना की प्रक्रिया, अनुदान और मिलने वाले लाभ की जानकारी सरल तरीके से लाभुकों तक पहुंचाई जाए।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सूर्यघर योजना से जिले को ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि तय समय सीमा में लक्ष्य जरूर पूरा होगा। साथ ही आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल में बचत करें और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाएं। समीक्षा बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, संवेदक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गांवों में आवास योजनाओं का निरीक्षण, अधूरे निर्माण जल्द पूरे करने के निर्देश