
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में ज़मीन से जुड़ी शिकायतों और विवादों के त्वरित व समन्वित समाधान के लिए एक नई पहल की जा रही है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर प्रत्येक गुरुवार ‘अंचल-सह-थाना दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है.
इस विशेष दिवस पर अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से जनता की भूमि संबंधी शिकायतें सुनते हैं. इसका उद्देश्य है – विवादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनना और मौके पर ही निष्पादन सुनिश्चित करना. यह आयोजन प्रशासन, पुलिस और आमजन के बीच संवाद और विश्वास को भी प्रगाढ़ करता है.
आज आयोजित ‘अंचल-सह-थाना दिवस’ में जिले के 12 अंचलों से कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 10 मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया, जबकि शेष 12 प्रक्रियाधीन हैं.
अब तक इस पहल के तहत कुल 489 भूमि विवादों से संबंधित आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इनमें से 338 मामलों का समाधान किया जा चुका है और 151 मामलों पर कार्रवाई प्रगति पर है.
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और विवाद की स्थिति में बिना विलंब किए अंचल-सह-थाना दिवस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. भूमि विवादों को समयबद्ध और शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए यह एक सराहनीय पहल बनती जा रही है.
इसे भी पढ़ें : SDM Jyoti Maurya Case: हंगामा मचाने के बाद अब आलोक मौर्या ने पत्नी से मांगी Alimony, गांव वालों ने लगाई क्लास