
जमशेदपुर: ECHS पॉलिक्लिनिक जमशेदपुर में कार्यरत डेंटल डॉक्टर तनुश्री दत्ता को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. वह कई वर्षों से आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के सेवानिवृत्त सैनिकों का इलाज कर रही थीं. अब उन्हें अवध डेंटल कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है, और आज उनका ईसीएचएस में अंतिम कार्य दिवस था. इस मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधियों सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला और सतनाम सिंह ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया.
सम्मान समारोह का आयोजन
सम्मान समारोह में ईसीएचएस के ऑफिसर इंचार्ज कर्नल जी सामद, सेवानिवृत्त ऑफिसर इंचार्ज कर्नल एस अय्यर और कर्नल तेजपाल बाजवा की उपस्थिति में डॉक्टर तनुश्री दत्ता को शॉल पहनाकर और पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
सम्मानित होने के बाद डॉक्टर तनुश्री दत्ता ने कहा कि जहां भी उन्होंने काम किया, उन्हें हमेशा पूर्व सैनिकों की सेवा करने का गर्व महसूस हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में किसी सैनिक परिवार को उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी, तो वह हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहेंगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गोलमुरी के निवासियों को बिजली देने के फैसले का जनता दल के अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया स्वागत