
जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम और पटमदा इलाके में सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विधायक मंगल कालिंदी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने रांची में राज्य सरकार के मंत्री हाफिजूल अंसारी से मुलाकात की और क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.
मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की मांग
विधायक मंगल कालिंदी ने मंत्री को बताया कि बोड़ाम और पटमदा पूरी तरह कृषि आधारित क्षेत्र है, जहां सिंचाई की समुचित व्यवस्था का अभाव है. उन्होंने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए ‘मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना’ स्वीकृत करने की मांग की. इस योजना के तहत पाइपलाइन के माध्यम से जल को लिफ्ट कर खेती योग्य भूमि तक पहुँचाया जाएगा, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
मंत्री ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
मुलाकात के दौरान मंत्री हाफिजूल अंसारी ने विधायक की मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जल्द पहल का आश्वासन दिया. विधायक कालिंदी ने कहा कि यदि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र को यह योजना मिलती है, तो यह बोड़ाम और पटमदा के किसानों के लिए एक वरदान साबित होगा.
किसानों के भविष्य पर पड़ेगा सीधा प्रभाव
मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के लागू होने से बोड़ाम-पटमदा क्षेत्र के किसान सिंचित भूमि पर अधिक उत्पादन कर सकेंगे. इससे उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त होगी और क्षेत्र में कृषि गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा.
इसे भी पढ़ें :