जमशेदपुर: जमशेदपुर में चौथा बाल मेला 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बोधि मंदिर मैदान, गरम नाला, साकची में आयोजित होगा। इस मेला का उद्घाटन प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर करेंगे। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदरारामम विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री होंगे मेले के प्रमुख अतिथि
19 नवंबर को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार बाल मेला में उपस्थित रहेंगे और मेले पर तैयार स्मारिका का विमोचन करेंगे। समापन समारोह में 20 नवंबर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि होंगे।
संगोष्ठी, कवि सम्मेलन और जादू शो
मेला में बच्चों और युवाओं के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 15 नवंबर को कवि सम्मेलन, 16 नवंबर को बाल संरक्षण पर संगोष्ठी, 17 नवंबर को जादू शो और 18 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैंडशैडो कलाकार अमर सेन का प्रदर्शन होगा। संगोष्ठी में झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ. एस.एन. पाठक, वरीय अधिवक्ता और विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
शिक्षा संस्थानों और गेम टीचर्स का योगदान
जमशेदपुर के सरकारी और निजी स्कूलों के प्राचार्यों, निदेशकों और गेम टीचर्स ने मेले को सफल बनाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया है। एसपी सिंह, मंजू सिंह और सुधीर सिंह की टीम भी पूरे आयोजन को सुचारु रूप से संचालित करने में लगी रहेगी।
मुख्य कार्यक्रम सारणी
- 14 नवंबर: फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
- 15 नवंबर: चित्रांकन प्रतियोगिता, योगा, स्पेशल चाइल्ड पेंटिंग, कवि सम्मेलन
- 16 नवंबर: संगोष्ठी (बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम)
- 17 नवंबर: मैजिक शो
- 18 नवंबर: हैंडशैडो कलाकार अमर सेन का कार्यक्रम
- 19 नवंबर: राज्यपाल संतोष गंगवार का आगमन
- 20 नवंबर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का आगमन, स्कूली बच्चों द्वारा छऊ नृत्य
मेला का उद्देश्य बच्चों में सशक्त और सुदृढ़ व्यक्तित्व का विकास करना है। इस प्रयास के माध्यम से नए मानव संसाधन तैयार करने की दिशा में समाज को जागरूक किया जाएगा।