
जमशेदपुर: मानगो ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 के निवासी इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. पुराना केरला पब्लिक स्कूल के सामने स्थित इरशाद अपार्टमेंट और अनुराग अपार्टमेंट से बहता सीवरेज का गंदा पानी पूरे इलाके में बदबू और गंदगी फैला रहा है.
दोनों अपार्टमेंट्स का सीवरेज सिस्टम विफल हो चुका है. गंदा पानी लगातार सड़क पर बह रहा है. बदबू इतनी तीव्र है कि लोग उस रास्ते से गुजरने से बच रहे हैं. आसपास के दुकानदारों की दुकानदारी ठप हो गई है. सब्जी विक्रेताओं की बिक्री पर भी असर पड़ा है.
स्थानीय लोगों ने बिल्डर और मानगो नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सावन महीने में लोग मंदिर तक नहीं जा पा रहे हैं.
स्थानीय लोगों की मांग पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने नगर निगम के नगर आयुक्त और सिटी मैनेजर को फोन पर मामले की जानकारी दी. विकास सिंह ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो दोनों अपार्टमेंट के मालिकों और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मानगो थाना में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
इस दौरान विकास सिंह के साथ घनश्याम गोस्वामी, संदीप शर्मा, नीरज ठाकुर, अरुण ठाकुर, पंकज गुप्ता, रामप्रवेज साव, बिला साव, मोहम्मद इकबाल, राजेश कुमार और हरि अग्रवाल समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: चार गांवों को मिली रोशनी, लगे नए ट्रांसफॉर्मर