जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में 29-30 नवम्बर की मध्यरात्रि एक बड़ी चोरी हुई। घटना पोखारी निवासी महेश गौड़ के घर पर घटित हुई, जब वह अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए हुए थे। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 15-16 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिए।
![]()
घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी शुरू कर दी।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया:
सुन्दर कुजूर
रोहित गोप
मनीष राय
विक्की सिंह
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए गए अनेक आभूषण और अन्य सामान बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, सुन्दर कुजूर, मनीष राय और विक्की सिंह का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और चोरी के अन्य संभावित पहलुओं की भी तफ्तीश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत