
जमशेदपुर : महानिरीक्षक, झारखंड के निर्देशानुसार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में किया गया. यह कार्यक्रम वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित किया गया और यह इस पहल का चौथा संस्करण था.
296 पुराने आवेदन हुए निपटाए
जिले के विभिन्न थानों से आए लोगों द्वारा शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिन पर मौके पर ही संज्ञान लिया गया और समाधान की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए गए. इस बार पूर्व में प्राप्त 296 आवेदनों का समाधान किया गया. इन आवेदनों की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की गई.
वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा उपस्थित थे. उनके साथ किशोर कौशल, वरीय पुलिस अधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम), कुमार शिवाशीष, पुलिस अधीक्षक नगर, तथा जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी भी शामिल हुए.
राजनीतिक प्रतिनिधियों की भी भागीदारी
कार्यक्रम में राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी देखी गई. राष्ट्रीय जनता दल (पूर्वी सिंहभूम) के श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललन यादव तथा प्रधान जिला महासचिव श्याम कुमार शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :