जमशेदपुर: कपाली थाना क्षेत्र के ताजनगर में सोमवार रात दोस्ती की एक कहनी खून-खराबे में बदल गई। नशे में धुत एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना सोमवार देर शाम की है। स्थानीय निवासी मो. इरशाद रोज की तरह काम से लौटकर कबड्डी खेलने मैदान गया था। इसी दौरान उसका दोस्त फैजान खान वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर उसे धमकाने लगा। बताया जा रहा है कि फैजान नशे में था। विवाद बढ़ा तो उसने अपनी कमर से धारदार चाकू निकाला और इरशाद पर वार कर दिया।
चोट लगने के बाद आसपास के लोग इरशाद को तुरंत एमजीएम अस्पताल ले गए। वहीं उसका इलाज चल रहा है। लेकिन इसी बीच फैजान का बड़ा भाई कुछ लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा और घायल युवक को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा।
इसकी जानकारी मिलते ही इरशाद के परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे दोबारा भर्ती कराया। उसकी मां ताएरा खातून ने बताया कि आरोपी पहले उनके घर भी आया था और इरशाद के बारे में पूछताछ कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई है। घायल इरशाद ने कपाली थाना में आरोपी फैजान खान और उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें :
Breaking: NH-49 पर भीषण हादसा — बस-कार की आमने-सामने टक्कर में पांच घायल, चार की हालत नाजुक