Jamshedpur: गूंजे बोल बम के जयकारे, 1000 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज रवाना

Spread the love

जमशेदपुर:  जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में शुक्रवार को बोल बम के जयकारों के साथ वातावरण शिवमय हो उठा. बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर 1000 श्रद्धालुओं का विशाल जत्था कोच बसों और अन्य वाहनों के माध्यम से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ. गेरुआ वस्त्रों में सजे कांवरियों ने डिमना रोड स्थित राजस्थान धर्मशाला से यात्रा की शुरुआत की. ढोल-नगाड़े, आतिशबाज़ी और 11 ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण तथा शंखनाद के साथ यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ.

कदमा, बिष्टुपुर, सोनारी, साकची और मानगो के श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों से पूजा-अर्चना कर राजस्थान धर्मशाला में एकत्र हुए. यहां 11 ब्राह्मणों ने विशेष वैदिक मंत्रों के साथ पूजा कर यात्रा की सफलता की कामना की. शंख, डमरू और मंदिरा की ध्वनि के बीच श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर सुल्तानगंज के लिए विदा किया गया.

Advertisement

संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि यह यात्रा आठवें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. वर्ष 2016 में यह यात्रा 151 श्रद्धालुओं से शुरू हुई थी, जो अब 1000 से अधिक श्रद्धालुओं तक पहुंच गई है. संसाधनों की सीमाओं के कारण अधिक इच्छुक श्रद्धालुओं को शामिल नहीं किया जा सका, जिसके लिए उन्होंने क्षमा याचना भी की.

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन, ठहराव, भजन-कीर्तन और स्वास्थ्य सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. डिमना रोड से रवाना होने के बाद प्रथम रात्रि विश्राम पुरुलिया स्थित धर्मशाला में होगा. सुल्तानगंज पहुंचकर श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगाजल भरकर पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे.

पहला पड़ाव असरगंज के धांधी बेलारी धर्मशाला में होगा, जहां मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे. आगे की यात्रा में विभिन्न स्थानों पर विश्राम, भोजन और सेवा की व्यवस्थाएं की गई हैं.

श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए डॉक्टर, नर्स और एक एंबुलेंस भी यात्रा के साथ रहेगी. आवश्यक सभी दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी ताकि किसी प्रकार की स्वास्थ्य आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके.

विकास सिंह ने भावुक होकर कहा— “सब कुछ बाबा बैद्यनाथ की कृपा से संभव हो रहा है, हम तो बस माध्यम हैं. नाम और कार्य उन्हीं का है.”

कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. प्रमुख रूप से विकास सिंह, के.के. बिल्डर विकास सिंह, विपिन झा, विजय तिवारी, प्रो. यू.पी. सिंह, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, अजय लोहार, लीना देवी, लक्ष्मी देवी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पर्यावरण और आजीविका को जोड़ता ‘ग्रीन मिशन’, NUVOCO ने लगाए 165 पौधे

 

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: रंकिणी मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, विकास समिति ने प्रशासन से लगाई गुहार

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जादूगोड़ा स्थित प्रसिद्ध माँ रंकिणी मंदिर की सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। माँ रंकिणी कापड़गाड़ी घाट विकास समिति के…


Spread the love

Chaibasa: चिड़िया माइंस के कच्छियाता में गणेश पूजा, बच्चों ने पेश किया रंगारंग नृत्य

Spread the love

Spread the loveगुवा:  चिड़िया माइंस क्षेत्र के कच्छियाता में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया। भाद्रपद मास की चतुर्थी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *