Jamshedpur: स्वास्थ्य सेवाओं का एक नया आयाम- फ्री मेगा मेडिकल कैम्प, 472 लोगों की जांच

Spread the love

जमशेदपुर: गद्दी डेवलपमेंट क्लब और सैल्यूट तिरंगा के संयुक्त तत्वावधान में गद्दी मोहल्ला, इमाम बारा जुगसलाई में फ्री मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. इस शिविर में 472 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें इलाज के साथ मुफ्त दवाएं और आवश्यक जांचें भी प्रदान की गई. शिविर का संचालन सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी की देखरेख में हुआ.

 

विशिष्ट अतिथियों का सम्मान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, तथा जुगसलाई के नए थाना प्रभारी सचिन कुमार दास उपस्थित थे. उन्हें शॉल और गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया गया.

 

विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं

इस मेगा कैम्प में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आंखों के रोग विशेषज्ञ, कान, नाक और गले के रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट, ब्लड शुगर जांच, फेफड़े की जांच और फुल बॉडी चेकअप जैसी सेवाएं फोर्टिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा प्रदान की गईं.

 

समाजसेवा का संदेश

विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी का सेवा के लिए आगे बढ़कर काम करना प्रशंसनीय है. उन्होंने अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा लाभ पहुंचाने के प्रयास को सार्थक बताया. सरदार शैलेंद्र सिंह ने इस शिविर को अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि यह एक छत के नीचे जांच, इलाज और दवा की सुविधाएं उपलब्ध कराता है.

 

कार्यक्रम का सफल संचालन

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जोगी मिश्रा, ज्योति मिश्रा, संतोष सिन्हा, माणिक मल्लिक, सामू मल्लिक, फरीद गद्दी, शकील गद्दी, अफजल गद्दी, इशाक गद्दी, अजय पांडेय, सत्यनारायण अग्रवाल, मुन्ना, आर पी सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन गद्दी डेवलपमेंट क्लब के सचिव सैफ गद्दी ने किया.

 

टीम का योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में तौसीफ गद्दी, शाहरुख गद्दी, निसार गद्दी, आमिर गद्दी, इबरत गद्दी, शाहिद गद्दी, रिजवान गद्दी, सगीर अख्तर, बिक्की गद्दी, खुशीद गद्दी, आशिफ गद्दी, आजम गद्दी, सौदागर गद्दी, वसीम गद्दी, फिरोज गद्दी उर्फ सेती भाई, अब्दुल गद्दी, मोहम्मद अली गद्दी और अन्य टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

 

इसे भी पढ़ें:  Jamshedpur: आठ दिवसीय नि:शुल्क पतंजलि योग शिविर, स्वास्थ्य के प्रति नई पहल


Spread the love

Related Posts

सर्कुलर इकोनॉमी में अग्रणी Tata Steel को मिला ACE अवार्ड – 2045 तक नेट ज़ीरो का लक्ष्य

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  टाटा स्टील को इंडियन सर्कुलर इकोनॉमी फोरम (ICEF) द्वारा ‘लार्ज एंटरप्राइज़’ श्रेणी में प्रतिष्ठित एसीई (ACE) अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कंपनी द्वारा…


Spread the love

Jadugora: UCIL में नियम ताक पर! तबादले के बावजूद डटे हुए हैं S K बर्मन

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा:  यूसिल में तबादले का आदेश हवा में उड़ाया जा रहा है। कंपनी के परचेज विभाग के अधिकारी एस के बर्मन, तबादला होने के बावजूद जादूगोड़ा में ही…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *