पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र के जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लावा पंचायत के कियाबोहाल गांव निवासी 30 वर्षीय गंगासागर टुडू के रूप में हुई।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगासागर टुडू दिहाड़ी मजदूर थे और सुबह जमशेदपुर जाने के लिए बाइक से घर से निकले थे। हेलमेट पहनने के बावजूद रांगामाटी से बालू लेकर आ रहा तेज रफ्तार हाइवा गलत दिशा में आया और उनकी बाइक को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गंगासागर का शव हाइवा के नीचे फंस गया।
ग्रामीणों का आक्रोश
दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने टाटा–पटमदा मुख्य सड़क जाम कर दी। उनका कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार हाइवा दौड़ते हैं और स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने मांग की कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग और मुखिया कानूराम बेसरा मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से बातचीत की। पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अव्यवस्था की भेंट चढ़ी नमो युवा रन, धावकों में नाराजगी