
जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर से दूर, जमशेदपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाके में स्थित भारती ग्रुप शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित बाल भारती विद्यालय काशीडीह गोलकटा में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हाल ही में बेंगलुरु में संपन्न हुई नेशनल मास्टर एथलीट चैंपियनशिप 2025 के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया.इस चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए, कोल्हान प्रमंडल के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ कई पदक जीते. विद्यालय प्रबंधन ने इन विजयी खिलाड़ियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान, शिक्षिका कुमारी गीता रानी हांसदा को भी सम्मानित किया गया.
गौरवमयी उपलब्धि की मिसाल: गीता रानी हांसदा
गीता रानी हांसदा ने इस नेशनल मास्टर एथलीट चैंपियनशिप से एक कांस्य और एक सिल्वर मेडल जीतकर भारती ग्रुप के साथ-साथ अपने माता-पिता, समाज और राज्य का नाम रोशन किया है. यह उपलब्धि हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत है. इस अवसर पर जिन खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं:बी एन राव, हर विलास दास, अवतार सिंह, दिलदार सिंह, गीत राज, चरणजीत कौर, सुरेश सवैया, पूनम होनहागा, मंजो सवैया, आर एन कुंडू, एनिमा कुंडू और गीता रानी हांसदा.
समारोह में उपस्थिति और सम्मान
कार्यक्रम में भारती ग्रुप के डायरेक्टर गनौरी प्रसाद, प्रधानाध्यापिका पुष्पा, सह डायरेक्टर विष्णु, शिक्षिकाएं नीतू, माया, शूकूल, बेबी और सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर, डायरेक्टर गनौरी प्रसाद ने कहा, “आज का दिन हमारे विद्यालय परिवार के लिए बेहद खास है. यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पुलिसकर्मियों को दिया गया बाल सुरक्षा कानूनों का प्रशिक्षण, अधिकारियों ने लिया संकल्प