जमशेदपुर: विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम और जिला सामाजिक सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. इरफान अंसारी, मंत्री, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य आपूर्ति तथा आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 10 दिव्यांगजनों को ई-ट्राई साइकिल प्रदान की। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिनिधित्व कर चुके दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। उन्होंने कहा, “समाज तभी प्रगतिशील माना जा सकता है जब दिव्यांगजनों के लिए समावेशी वातावरण, समान अवसर और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित किया जाए।”
इस वर्ष की थीम — “Fostering disability inclusive Societies for advancing Social Progress” — के अनुरूप कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। अधिकारियों, दिव्यांगजन प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों ने दिव्यांगजन-हितैषी नीतियों, अवसरों और सेवाओं को और मजबूत बनाने पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में जिला सामाजिक सुरक्षा प्रकोष्ठ ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिव्यांगता के प्रकार, सहायता प्रावधान और तकनीकी सहयोग के विषय में जानकारी दी। इससे दिव्यांगजन और उनके परिवारों को उपलब्ध संसाधनों और योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।