
जमशेदपुर: टाटा स्टील खेल विभाग द्वारा सोनारी के जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल में शनिवार को तीसरे वार्षिक “हॉर्स शो” का आयोजन किया गया. इस प्रतिष्ठित आयोजन में कुल 58 युवाओं ने 11 घोड़ों की सवारी कर रोमांचक करतब दिखाए.
शो जंपिंग बना मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम में छह प्रमुख इवेंट आयोजित किए गए, जिनमें शो जंपिंग, ट्रिपल वार, हैक्स और पॉल बेंडिंग जैसी स्पर्धाएँ शामिल रहीं. सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र शो जंपिंग रहा, जिसमें दर्शकों ने घोड़ों और राइडर्स के अद्भुत तालमेल का भरपूर आनंद लिया.
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
जीसीएपीसीपीएल एवं जामीपॉल के सहयोग से आयोजित इस शो में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सहित कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए.
150 राइडर्स हैं रजिस्टर्ड, हर उम्र के लोग ले रहे भाग
मुख्य अतिथि चाणक्य चौधरी ने बताया कि हॉर्स राइडिंग स्कूल में 150 रजिस्टर्ड राइडर्स हैं, जिनमें 6-7 साल के बच्चों से लेकर 70-72 वर्ष तक के सवार शामिल हैं. उन्होंने कहा, “यह तीसरा वार्षिक हॉर्स शो है और जमशेदपुर के लोग इसमें काफी रुचि ले रहे हैं.”
उन्होंने यह भी बताया कि इस स्कूल के 40-50 राइडर्स नियमित अभ्यास करते हैं, और पिछले दो वर्षों में कई राइडर्स ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं.
खेलो इंडिया से हॉर्स राइडिंग को बढ़ावा
हॉर्स राइडिंग स्कूल के इंचार्ज और कोच दुष्यंत कुमार ने कहा कि हर साल नए राइडर्स इस खेल से जुड़ रहे हैं. वर्तमान में स्कूल में 9 घोड़े और दो पौनी हैं. उन्होंने कहा, “भारत सरकार द्वारा ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं के कारण हॉर्स राइडिंग को भी प्रोत्साहन मिल रहा है.”
छोटे राइडर्स का बड़ा हौसला, ओलंपिक तक जाने का सपना
इस शो में छोटे-छोटे राइडर्स ने भी अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. कई बच्चों ने कहा कि वे हॉर्स राइडिंग में देश का नाम रोशन करना चाहते हैं और भविष्य में ओलंपिक तक जाने का सपना देख रहे हैं. जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल से निकले ये युवा राइडर्स भविष्य में घुड़सवारी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयाँ छूने के लिए तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें: