Jamshedpur: जमशेदपुर में ‘अस्तित्व’ ने शुरू किया दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष गुरुकुल

Spread the love

जमशेदपुर:  जमशेदपुर के कदमा स्थित धनंजय पथ पर आज समाजसेवी संगठन अस्तित्व द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष गुरुकुल की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की गायन प्रतिभा को निखारना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। गुरुकुल का उद्घाटन मशहूर गायिका श्रद्धा दास के गुरु रमेश दास ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, शपथ ग्रहण और भजन से हुई। अंत में विधिवत आरती के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम में संस्था की 85 वर्षीय मुख्य डायरेक्टर निर्मल प्रभा सेठी ने मुंबई से लाइव जुड़कर संस्था के उद्देश्यों को साझा किया। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दशकों से अस्तित्व दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है।

उनकी इच्छा है कि ये बच्चे केवल झारखंड में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। संस्था पर्वतारोहण, ट्रैकिंग और आउटिंग जैसे कार्यक्रमों के जरिये बच्चों में आत्मविश्वास जगाने का काम कर रही है।

निर्मल प्रभा सेठी ने बताया कि हैदराबाद के प्रसिद्ध डॉक्टरों के सहयोग से संस्था अब तक कई बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण करवा चुकी है। कई दिव्यांग बच्चों को सरकारी संस्थानों में नौकरी भी मिली है।

गुरुकुल के उद्घाटन को सफल बनाने में संस्था की असिस्टेंट डायरेक्टर चंपा सिन्हा, अध्यक्ष संजय गांधी, उपाध्यक्ष डॉ. उषा सोनकर, महासचिव सुलेखा आइकत, कोषाध्यक्ष डी. रूपवती और अन्य कार्यकारी सदस्य जैसे शिखा दत्त, रीना शर्मा और मोनू कुमार का खास योगदान रहा। उद्घाटन कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने बेहतरीन गायन प्रस्तुतियां दीं। प्रमुख कलाकारों में जयदीप चौधरी, संजय कुमार शाह, जय किशोर ठाकुर, रणजीत कुमार और राहुल मुखी शामिल रहे।

 

इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Passes Away: दिशोम गुरु को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे PM Modi, दुखी हेमंत को बंधाया ढांढस – तस्वीरें


Spread the love

Related Posts

Seraikela  : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो…


Spread the love

Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *